Title- जाने जां ढूंढता फिर रहा
Movie/Album- जवानी दीवानी Lyrics-1972
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- किशोर कुमार, आशा भोंसले
जाने जां ढूंढता फिर रहा हूँ तुम्हें रात दिन
मैं यहाँ से वहाँ
मुझको आवाज़ दो छुप गए हो सनम
तुम कहाँ, मैं यहाँ
तुम कहाँ, मैं यहाँ
ओ मेरे हमसफ़र, प्यार की राह पर
साथ चले, हम मगर, क्या खबर
रास्ते में कहीं, रह गए हमनशीं
तुम कहाँ…
दिल मचलने लगा, यूं ही ढलने लगा
रंग भरा, प्यार का, ये समां
आज ऐसे में बस, छोड कर चल दिए
तुम कहाँ…
पास हो तुम खड़े, मेरे दिल में छुपे
और मुझे, कुछ पता, ना चला
दिल में देखा नहीं, देखा सारा जहाँ
तुम कहाँ…