Jalte Hain Jiske Liye Lyrics -Talat Mahmood. Sujata
Title : जलते हैं जिसके लिए
Movie/Album: सुजाता (1959)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: तलत महमूद
जलते हैं जिसके लिए, तेरी आंखों के दीए,
ढूंढ़ लाया हूं वही, गीत मैं तेरे लिए
दिल में रख लेना इसे हाथों से ये छूटे न कहीं,
गीत नाज़ुक हैं मेरा शीशे से भी टूटे न कहीं,
गुनगुनाऊँगा वही गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं…
जब तलक ना ये तेरे रसके भरे होठों से मिलें,
यूँ ही आवारा फिरेगा ये तेरी ज़ुल्फ़ों के तले,
गाए जाऊँगा वही गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं…