Title- जो तुमको हो पसंद
Movie/Album- सफ़र Lyrics-1970
Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics- इन्दीवर
Singer(s)- मुकेश
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे
तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे
देते ना आप साथ तो, मर जाते हम कभी के
पूरे हुए हैं आप से, अरमां जिन्दगी के
हम ज़िन्दगी को आपकी सौगात कहेंगे
तुम दिन को अगर…
चाहेंगे, निभाएँगे, सराहेंगे आप ही को
आँखों में नम हैं जब तक, देखेंगे आप ही को
अपनी जुबां से आपके जज़्बात कहेंगे
तुम दिन को अगर…