Title : कर ले प्यार कर ले
Movie/Album/Film: तलाश -1969
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics : मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s): आशा भोंसले
Hi Handsome, यहाँ बैठ सकती हूँ?
माफ़ कीजियेगा
Hi Prince, अकेले हो? शादी नहीं की? प्यार भी नहीं?
इन्होंने अभी तक प्यार भी नहीं किया
कर ले प्यार कर ले के दिन हैं यही
पर चोरी से कोई देखे ना कहीं
अरे पगले, नज़र मिला, जहाँ मिले तुझे कोई हसीं
कर ले प्यार कर ले…
आ मैं तुझे बतला दूँ, ये प्यार का रस्ता चलना
रंगीं होंठ किसी के छू कर, बिन शोलों के जलना
आँख में आँखें डाल के कुछ ना कहना और मचलना
आ के सम्भाले कोई तो, फिर ना सम्भलना
अरे पगले, नज़र मिला, जहाँ मिले तुझे कोई हसीं
कर ले प्यार कर ले…
आज ही अपने दिल में, रख ले तू कोई हसीना
फिर झूम के ज़ुल्फ़ों के साये में, रोज़ नज़र से पीना
सीख ले मरना आज किसी पे, ले के धड़कता सीना
मरना ना सीखा तूने तो, फिर क्या जीना
अरे पगले, नज़र मिला, जहाँ मिली तुझे कोई हसीं
कर ले प्यार कर ले…