Khelo Rang Hamare Sang Lyrics-Shamshad, Lata, Aan
Title : खेलो रंग हमारे संग
Movie/Album- आन -1952
Music By- नौशाद अली
Lyrics By- शकील बदायुनी
Singer(s)- शमशाद बेगम, लता मंगेशकर
खेलो रंग हमारे संग
आज दिन रंग रंगीला आया
नज़र नज़र में रिमझिम रिमझिम
रंग अनोखा बरसे
कैसे मैं खेलूं खाक
मेरा दिल पिया मिलन को तरसे
देख मेरी चुनरी सखी धानी हैं
खो ना कहीं देना
ये प्यार की निशानी हैं
मैं हूँ तेरे संग बलम तु है मेरे संग
रंग डालो रंग डालो रंग
खेलो रंग हमारे संग…
आओ आओ सजन हमरे द्वार
रंग डालूंगी तुम पर हज़ार
आज कोई राजा न आज कोई रानी है
प्यार भरे जीवन की एक ही कहानी है
आई खुशी साथ लिए दिल के नए ढंग
रंग डालो रंग डालो रंग…