Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Koi Aaya Dhadkan Kehti Hai Lyrics-Asha, Lajwanti
Title : कोई आया धड़कन कहती है
Movie/Album- लाजवंती -1958
Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics By- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- आशा भोंसले
कोई आया धड़कन कहती है
धीरे से पलकों की ये गिरती, उठती चिलमन कहती है
होने लगी किसी आहट की फुलकारीयाँ
परवाने बनके उडी दिल की चिन्गारीयाँ
झूम गया झिलमिलाता दिया
चाँद हसा लेके दर्पन मेरे सामने
घबरा के मैं लट उलझी लगी थामने
छेड़ गयी मुझे चंचल हवा
आ ही गया मीठी मीठी सी उलझन लिए
खो ही गई मैं तो शरमाई चितवन लिए
गोरे बदन से पसीना बहा