Laakhon Hain Yahan Dil Waale Lyrics-Mahendra Kapoor
Title : लाखों है यहाँ दिल वाले Lyrics
Movie/Album/Film: किस्मत Lyrics-1968
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics : एस.एच.बिहारी
Singer(s): महेंद्र कपूर
लाखों है यहाँ दिल वाले
और प्यार नहीं मिलता
आँखों में किसी की वफ़ा का
इक़रार नहीं मिलता
महफ़िल महफ़िल जा देखा
हर दिल में समा कर देखा
हर साज़ पे गा कर देखा
दिल को कहीं, चैन ना मिला
मैं तो दुनिया में प्यारे, अकेला ही रहा
लाखों है यहाँ दिल वाले…
इस दिल को कहाँ ले जाएँ
कुछ आप अगर फ़रमाएं
तो आप के हम हो जाएँ
कह दो हमें हंसके ज़रा
अजी जो कुछ भी दिल ने तुम्हारे है कहा
लाखों है यहाँ दिल वाले…