Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Maang Ke Saath Tumhara Lyrics-Md.Rafi, Asha Bhosle, Naya Daur
Title : माँग के साथ तुम्हारा
Movie/Album- नया दौर -1957
Music By- ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By- साहिर लुधियानवी
Singer(s)- आशा भोंसले, मो.रफ़ी
माँग के साथ तुम्हारा, मैंने माँग लिया संसार
दिल कहे दिलदार मिला, हम कहे हमें प्यार मिला
प्यार मिला, हमें यार मिला, इक नया संसार मिला
आस मिली, अरमान मिला
जीने का सामान मिला
मिल गया एक सहारा
माँग के साथ तुम्हारा…
दिल जवां और रुत हसीं, चल यूं ही चल दे कहीं
तू चाहे ले चल कहीं, तुझपे है मुझको यकीं
जान भी तू है, दिल भी तू ही
राह भी तू, मंज़िल भी तू ही
और तू ही आस का तारा
माँग के साथ तुम्हारा..