Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Masti Bhara Hai Samaa Lyrics-Manna Dey, Lata Mangeshkar, Parvarish
Title : मस्ती भरा है समां
Movie/Album- परवरिश -1958
Music By- दत्ताराम वाडकर
Lyrics By- हसरत जयपुरी
Singer(s)- मन्ना डे, लता मंगेशकर
मस्ती भरा है समां
हम तुम हैं दोनों यहाँ
आँखों में आजा, दिल में समा जा,
झूमें ज़मीं आसमां
नीली आँख मिला लो जी, दिल में आज छुपा लो जी
बाहों में बाहें डालो जी, गिर ना जाए संभालो जी
भीगी हवाओं में ऐसी फिजाओं में, होश मुझे कहाँ
मस्ती भरा…
प्यार से प्यार सजाये चल, मन की प्यास बुझाए चल
प्यार का राग सुनाये चल, दिल का साज बजाये चल
पंछी भी गायेंगे, सबको सुनायेंगे, तेरी मेरी दास्ताँ
मस्ती भरा…