Title : मेहरबां महबूब दिलबर जानेमन
Movie/Album/Film: आँसू बन गए फूल -1969
Music By:लक्ष्मीकां-प्यारेलाल
Lyrics : ताज भोपाली
Singer(s): आशा भोंसले
मेहरबां, महबूब, दिलबर, जान-ए-मन
आज हो जाए कोई दीवानापन
प्यार की ठंडी आग लगा दो
तन-मन में इक धूम मचा दो
तुमपे वारी मेरे कजरारे नयन
मेहरबां, महबूब, दिलबर…
जाम बनूँ और लब तक आऊँ
आँख में मस्ती बन लहराऊँ
रात रानी बन के आई है दुल्हन
मेहरबां, महबूब, दिलबर…
कहती है अंगड़ाई कहानी
छलकी जाए मस्त जवानी
आज फूलों की तरह टूटे बदन
मेहरबां, महबूब, दिलबर…