Mera Naam Hai Chameli -Lata Mangeshkar

Title : मेरा नाम है चमेली
Movie/Album/Film: राजा और रंक -1968
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics : आनंद बक्षी
Singer(s): लता मंगेशकर

मेरा नाम है चमेली
मैं हूँ मालन अलबेली
चली आई मैं अकेली बीकानेर से
ओ दारोगा बाबू बोलो
जरा दरवज्जा तो खोलो
खड़ी हूँ मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से
मेरा नाम है चमेली…

मैं बागों से चुन चुन के लाई चम्पा की कलियाँ
ये कलियाँ बिछा के मैं सजा दूँ तेरी गलियाँ
रे अँखियाँ मिला मेरी अँखियों से
ओ मैं फूलों की रानी, मैं बहारों की सहेली
मेरा नाम है चमेली…

मेरा मनवा ऐसे धड़के, जैसे डोले नैय्या
ओ बेदर्दी, ओ हरजाई, ओ बाँके सिपहिया
रे घुंघटा मेरा तैने क्यूँ खोला
मैं ऐसे शरमाई, जैसे दुल्हन नई नवेली
मेरा नाम है चमेली…

Leave a Reply