Mera Yaar Bana Hai Dulha -Md.Rafi, Chaudhvin Ka Chand

Title : मेरा यार बना है दूल्हा
Movie/Album/Film: चौदहवीं का चाँद -1960
Music By: रवि
Lyrics : शकील बदायुनी
Singer(s): मो.रफ़ी

मेरा यार बना है दूल्हा, और फूल खिलें हैं दिल के
अरे मेरी भी शादी हो जाए दुआ करो सब मिल के

आज की खुशियाँ देख के मेरा दिल भी ले अंगड़ाई
मेरे भी घर हो धूम धड़क्का और बजे शहनाई
मैं भी सेहरा बाँध के बैठूं बीच भरी महफ़िल के
मेरा यार बना है दूल्हा…

ऐ मेरे मालिक, मेरे दाता, मेरे पालनहारा
यार को तूने दुल्हन दे दी, रह गया मैं ही कुंवारा
मुझको भी मेरी बुलबुल दे दे, मैं भी हँसू खिल-खिल के
मेरा यार बना है दूल्हा…

ऐ मेरे हमदम रहे हमेशा तेरी सलामत जोड़ी
आज तेरे सेहरे ने भैय्या, मुझपे क़यामत तोड़ी
मेरी भी आँखों में जागे, ख्वाब नई मंज़िल के
मेरा यार बना है दूल्हा..

Leave a Reply