Mere Ghar Aayi Ek Nanhin Pari Lyrics-Lata Mangeshkar, Kabhie Kabhie

Title- मेरे घर आयी एक नन्हीं परी
Movie/Album- कभी कभी Lyrics-1976
Music By- खैय्याम
Lyrics- साहिर लुधियानवी
Singer(s)- लता मंगेशकर

मेरे घर आयी एक नन्हीं परी
चांदनी के हसीन रथ पे सवार
मेरे घर आयी एक…

उसकी बातों में शहद जैसी मिठास
उसकी साँसों में इतर सी महकास
होंठ कैसे के भीगे-भीगे गुलाब
गाल जैसे के बहके-बहके अनार
मेरे घर आयी एक…

उसके आने से मेरे आँगन में
खिल उठे फूल, गुनगुनायी बहार
देख कर उसको जी नहीं भरता
चाहे देखूँ उसे हज़ारों बार
मेरे घर आयी एक…

मैंने पूछा उसे के कौन है तू
हँस के बोली के मैं हूँ तेरा प्यार
मैं तेरे दिल में थी हमेशा से
घर में आयी हूँ आज पहली बार
मेरे घर आयी एक..

Leave a Reply