Title- मुत्तकोरी कव्वारीहड़ा
Movie/Album- दो फूल Lyrics-1973
Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- महमूद, आशा भोंसले
मुत्तकोरी कव्वारीहड़ा
मुत्तकोरी कव्वारीहड़ा
अय्यो रे, प्यार में जो ना करना चाहा
वो भी मुझे करना पड़ा
मुत्तकोरी कव्वारीहड़ा…
कहता था, चाहूँ तुझको जी से
तू तो घबराता है अभी से
गले लग जा रे, फिर दिखा दूँ
धरती ऊपर है, स्वर्ग नीचे
उई माँ, थोड़ा तो दुनिया से डर ले
यंडे कर ले, यंडे कर ले
ना माने, बेदर्दी अय्योड़ा
अय्योड़ा अय्यो अय्यो
मुत्तकोरी कव्वारीहड़ा…
कर देता है मुझे बेकल-कल-कल-कल
सीने से गिर के तेरा आँचल
डगमग चल के ना गिर पडूँ मैं
मतवाले, मुझको थाम के चल
सीना ताने, बाँहें खोले, ऐसे ये मस्तानी डोले
बोले, जैसे दारु का घडा
अय्यो अम्मा
मुत्तकोरी कव्वारीहड़ा…