Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Nagari Nagari Dware Dware Lyrics-Lata Mangeshkar, Mother India
Title : नगरी-नगरी द्वारे-द्वारे-द्वारे
Movie/Album- मदर इंडिया -1957
Music By- नौशाद
Lyrics By- शकील बदायुनी
Singer(s)- लता मंगेशकर
नगरी-नगरी द्वारे-द्वारे ढूँढूँ रे सांवरिया
पिया-पिया रट के मैं तो हो गई रे बावरिया
बेदर्दी बालम ने मोहे फूँका ग़म की आग में
बिरहा की चिंगारी भर दी दुखिया के सुहाग में
पल-पल मनवा रोए छलके नैनों की गगरिया
नगरी-नगरी द्वारे-द्वारे…
आई थी अँखियों में लेकर सपने क्या-क्या प्यार के
जाती हूँ दो आँसू लेकर आशाएं सब हार के
दुनिया के मेले में लुट गई जीवन की गठरिया
नगरी-नगरी द्वारे-द्वारे…
दर्शन के दो भूखे नैना जीवन भर न सोएंगे
बिछड़े साजन तुमरे कारण रातों को हम रोएंगे
अब न जाने रामा कैसे बीतेगी उमरिया
नगरी-नगरी द्वारे-द्वारे…