Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
O Aasmaan Waale Shikawa Hai Lyrics-Lata Mangeshkar, Anarkali
Title : ओ आसमान वाले शिकवा है
Movie/Album: अनारकली (1953)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर
ज़िन्दगी बेबस हुई है, बेक़सी का साथ है
एक हम हैं इस क़फ़स में या ख़ुदा की ज़ात है
ओ आसमान वाले शिकवा है ज़िन्दगी का
सुन दास्तान ग़म की अफ़साना बेबसी का
तू देखता रहे और दुनिया हमें सज़ा दे
क्या जुर्म है मोहब्बत इतना ज़रा बता दे
मन्ज़िल पे क्यूँ लुटा है हर कारवाँ ख़ुशी का
ओ आसमान वाले…
इतनी सी इल्तिजा है तुझसे मेरी दुआ की
अल्लाह शर्म रखना दुनिया में तू वफ़ा की
होता है मौत ही तो अन्जाम ज़िन्दगी का
ओ आसमान वाले…