Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
O Door Ke Musafir Lyrics-Md.Rafi, Uran Khatola
Title : ओ दूर के मुसाफ़िर
Movie/Album- उड़न खटोला -1955
Music By- नौशाद अली
Lyrics By- शकील बदायुनी
Singer(s)- मोहम्मद रफ़ी
चले आज तुम जहां से, हुई ज़िन्दगी पराई
तुम्हें मिल गया ठिकाना, हमें मौत भी न आई
ओ दूर के मुसाफ़िर हमको भी साथ ले ले रे
हमको भी साथ ले ले, हम रह गए अकेले
तूने वो दे दिया ग़म, बेमौत मर गये हम
दिल उठ गया जहां से, ले चल हमें यहाँ से
किस काम की ये दुनिया, जो ज़िन्दगी से खेले रे
हमको भी साथ ले ले…
सूनी हैं दिल की राहें, ख़ामोश हैं निगाहें
नाकाम हसरतों का उठने को है जनाज़ा
चारों तरफ लगे हैं बर्बादियों के मेले रे
हमको भी साथ ले ले…