Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Panna Ki Tamanna Hai Lyrics-Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Heera Panna
Title- पन्ना की तमन्ना है
Movie/Album- हीरा पन्ना Lyrics-1973
Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- किशोर कुमार, लता मंगेशकर
पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
पन्ना की तमन्ना है…
हीरा तो पहले ही किसी और का हो चुका
किसी की, मदभरी, आँखों में खो चुका
यादों की, बस धूल, बन चुका दिल का फूल
सीने पे मैं रख दूँ जो हाथ फिर खिल जाए
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
पन्ना की तमन्ना है कि…
दिल तो देते हैं, लेते हैं लोग कई बार
हुआ क्या, किसी से, किया था, तुमने प्यार
यादों को, छोड़ दे, वादों को तोड़ दे
अपनी जगह से कैसे परबत हिल जाए
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
पन्ना की तमन्ना है कि…
भूला ना मेरे दिल को कभी जिस का ख़याल
हो सके, तो उसे, मेरे दिल से तू निकाल
ना करूँ, मैं ये काम, तो नहीं मेरा नाम
बातों से ये ज़ख़्म-ए-जिगर कैसे सिल जाए
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
पन्ना की तमन्ना है कि…