Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Pyar Deewana Hota Hai Lyrics-Kishore Kumar, Kati Patang
Title- प्यार दीवाना होता है
Movie/Album- कटी पतंग Lyrics-1970
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- किशोर कुमार
प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है
हर खुशी से, हर ग़म से, बेगाना होता है
प्यार दीवाना होता है…
शमा कहे परवाने से, परे चला जा
मेरी तरह जल जायेगा, यहाँ नहीं आ
वो नहीं सुनता, उसको जल जाना होता है
हर खुशी से…
रहे कोई सौ परदों में, डरे शरम से
नज़र अजी लाख चुराये, कोई सनम से
आ ही जाता है, जिस पे दिल आना होता है
हर खुशी से…
सुनो किसी शायर ने ये, कहा बहुत खूब
मना करे दुनिया लेकिन, मेरे महबूब
वो छलक जाता है जो पैमाना होता है
हर खुशी से…