Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title : रहें न रहें हम
Movie/Album/Film: ममता -1966
Music By: रोशन
Lyrics : मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s): हेमंत कुमार, लता मंगेशकर
रहें न रहें हम
महका करेंगे
बन के कली
बन के सबा
बाग-ए-वफा में
रहें न रहें हम…
मौसम कोई हो, इस चमन में, रंग बन के रहेंगे हम खिरामा
चाहत की खुशबू, यूँ ही जुल्फों से उड़ेगी, खिज़ा हो या बहारें
यूँ ही झूमते और खिलते रहेंगे
बन के कली…
खोये हम ऐसे, क्या है मिलना, क्या बिछडना नहीं है याद हमको
कूचे में दिल के, जब से आये, सिर्फ दिल की ज़मीं है याद हमको
इसी सरज़मीं पे हम तो रहेंगे
बन के कली…
जब हम ना होंगे, जब हमारी खाक पे तुम रुकोगे, चलते-चलते
अश्कों से भीगी, चांदनी में, इक सदा सी सुनोगे, चलते-चलते
वहीं पे कहीं हम तुमसे मिलेंगे
बन के कली…