Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title- रे माम्मा रे माम्मा
Movie/Album- अंदाज़ Lyrics-1971
Music By- शंकर जयकिशन
Lyrics- हसरत जयपुरी
Singer(s)- मो.रफ़ी
सुन लो सुनाता हूँ तुमको कहानी
रूठो ना हमसे ओ गुड़ियों की रानी
रे माम्मा रे माम्मा रे
रे माम्मा रे माम्मा रे
हम तो गए बाज़ार में लेने को आलू
आलू वालू कुछ न मिला पीछे पड़ा भालू
रे माम्मा रे माम्मा…
हम तो गए बाज़ार में लेने को लट्टू
लट्टू वट्टू कुछ न मिला पीछे पड़ा टट्टू
रे माम्मा रे माम्मा…
हम तो गए बाज़ार में लेने को रोटी
रोटी वोटी कुछ न मिली पीछे पड़ी मोटी
रे माम्मा रे माम्मा…