Sunte The Naam Hum Lyrics

Sunte The Naam Hum Lyrics-Lata Mangeshkar, Aah

Title : सुनते थे नाम हम
Movie/Album- आह -1953
Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics By- शैलेन्द्र
Singer(s)- लता मंगेशकर

सुनते थे नाम हम जिन का बहार से
देखा तो डोला जिया झूम झूम के

छुपते रहे जो मेरी नज़र से
दिल बोले मेरा तुम ही तो हो
आँखों से रंग मेरे
दिल के उमंग पे डाला
तो डोला जिया झूम झूम के
सुनते थे नाम…

ठुकरा चुके थे जिन की मुहब्बत
हम क्यों उन पे दीवाने हुए
तड़पा के प्यार ने
जब हमको प्यार से छेड़ा
तो बोला जिया झूम झूम के
सुनते थे नाम…

पहले कहीं ये दिल न झुका था
मैं क्या जानूँ अब क्या हो गया
जाओ न आज कहीं तुम हमको छोड़ के
अपना तो डोला जिया झूम झूम के
सुनते थे नाम..

Leave a Reply