Title- ता थई, तत थई
Movie/Album- तेरे मेरे सपने Lyrics-1971
Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics- नीरज
Singer(s)- आशा भोंसले
ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत
ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत
थिरके पग जिया, गाये गाये गाये
ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत
जाने ना हुआ मुझे क्या
थिरके पग जिया, गाये गाये गाये
ता थई, तत थई, अतत थई, थई तत
महकती राहों तक, बहकती चाहों तक
पिया की बाहों तक, मुझे है जाना
घटा आये झुक-झुक के
हवा चले रुक-रुक के
करे दिल धुक-धुक रे, गली मारे ताना
जाने ना हुआ मुझे क्या…
ता थई, तत थई…
न सोयी अँखियाँ रे, रुलाये रतियाँ रे
सताये सखियाँ रे, करूँ हाय मैं क्या
ज़रा बलखा के आ, ज़रा घबरा के आ
ज़रा लहरा के आ, दिल है प्यासा
जाने ना हुआ मुझे क्या…
ता थई, तत थई…
कह दो सितारों से, कह दो बहारों से
कह दो नज़ारों से, हमे वो देखे ना
रिझाऊँगी पी को, मनाऊँगी पी को
सुलाऊँगी पी को, बिछा के नैना
जाने ना हुआ मुझे क्या…
ता थई, तत थई…