Title- तेरी नीली नीली आँखों के
Movie/Album- जाने अनजाने Lyrics-1971
Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics- हसरत जयपुरी
Singer(s)- लता मंगेशकर, मो.रफ़ी
तेरी नीली नीली आँखों के
दिल पे तीर चल गए
सूना था संसार हमारा, तूने आन बसाया
ओ शहज़ादी तुझको पा कर, मैंने सब कुछ पाया
मेरे खोये-खोये सपने भी
दिलबर आज मिल गए
तेरी नीली नीली आँखों…
मैंने अपने मन मंदिर में, साजन तुझको बसाया
तू मेरे नैनों का काजल, पलकों बीच सजाया
तेरी मीठी मीठी-बातों पे
हम तो हाय लुट गए
ये देख के दुनिया वालों के
दिल जल गए
जीवन भर हम साथ रहेंगे, करते हैं ये वादा
तुझपर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा
तेरे भोले-भाले मुखड़े पे
हम तो हाय मिट गए
तेरी नीली नीली आँखों…