Thandi Havaein Lehra Ke Aaein Lyrics-Lata Mangeshkar, Naujawan
Title : ठंडी हवाएँ लहरा के आएँ
Movie/Album- नौजवान -1951
Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics By- साहिर लुधियानवी
Singer(s)- लता मंगेशकर
ठंडी हवाएँ, लहरा के आयें
रुत है जवां
तुमको यहाँ, कैसे बुलाएँ
ठंडी हवाएँ…
चाँद और तारे, हँसते नज़ारे
मिल के सभी, दिल में सखी, जादू जगाये
ठंडी हवाएँ…
कहा भी न जाए, रहा भी न जाए
तुमसे अगर, मिले भी नज़र, हम झेंप जाए
ठंडी हवाएँ…
दिल के फ़साने, दिल भी न जाने
तुमको सजन, दिल की लगन, कैसे बताएँ
ठंडी हवाएँ…