Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Tu Pyar Ka Sagar Hai Lyrics-Manna Dey, Seema
Title : तू प्यार का सागर है
Movie/Album- सीमा -1955
Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics By- शैलेन्द्र
Singer(s)- मन्ना डे
तू प्यार का सागर है
तेरी इक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तुमने
चले जायेंगे जहां से हम
तू प्यार का सागर…
घायल मन का पागल पंछी उड़ने को बेक़रार
पंख हैं कोमल, आँख है धुँधली, जाना है सागर पार
अब तू ही इसे समझा, राह भूले थे कहाँ से हम
तू प्यार का सागर…
इधर झूम के गाये ज़िंदगी, उधर है मौत खड़ी
कोई क्या जाने कहाँ है सीमा, उलझन आन पड़ी
कानों में ज़रा कह दे, कि आएँ कौन दिशा से हम
तू प्यार का सागर…