Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Tum Jiyo Hazaron Saal Lyrics -Asha Bhonsle, Sujata
Title :तुम जियो हज़ारों साल
Movie/Album: सुजाता (1959)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले
तुम जियो हज़ारों साल
साल के दिन हों पचास हज़ार
सूरज रोज़ आता रहे, रोज़ गाता रहे
ले के किरणों के मेले
पल-छिन, कलियाँ गिन-गिन, तेरा हर दिन
तब तक रंगों से खेलें
रंग जब तक बाकी है बहारों में
तुम जियो हज़ारों साल…
यहाँ-वहाँ, शाम हो चाहे जहाँ
यूँ ही झूमे शमा, सुन के तुम्हारी बातें
प्यार लिए, चाँद का टीका लिए
यूँ ही जुगनू लिए, चमके तुम्हारी रातें
नूर जब तक बाकी है सितारों में
तुम जियो हज़ारों साल…