Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Tum Na Jaane Kis Jahan Mein Lyrics-Lata Mangeshkar, Sazaa
Title : तुम न जाने किस जहां में
Movie/Album- सज़ा -1951
Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics By- साहिर लुधियानवी
Singer(s)- लता मंगेशकर
तुम ना जाने, किस जहां में खो गए
हम भरी दुनियाँ में, तन्हां हो गए
मौत भी आती नहीं, आस भी जाती नहीं
दिल को ये क्या हो गया, कोई शय भाती नहीं
लूट कर मेरा जहां, छूप गए हो तुम कहाँ
तुम ना जाने, किस जहाँ…
एक जान और लाख गम, घुट के रह जाए ना दम
आओ तुमको देख लें, डूबती नज़रों से हम
लूट कर मेरा जहां, छूप गए हो तुम कहाँ
तुम ना जाने, किस जहाँ..