Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Tum Rooth Ke Mat Jana Lyrics-
Md.Rafi, Asha Bhosle, Phagun
Title : तुम रूठ के मत जाना
Movie/Album: फागुन (1958)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: क़मर जलालाबादी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले
ज़मीं पे आज सितारों
ये शब नहीं भारी
बहुत उदास बहुत बेक़रार
हम भी हैं
तुम रूठ के मत जाना
मुझसे क्या शिकवा
दीवाना है दीवाना
क्यूँ हो गया बेगाना
तेरा-मेरा क्या रिश्ता
ये तूने नहीं जाना
मैं लाख हूँ बेगाना
फिर ये तड़प कैसी
इतना तो बता जाना
फुर्सत हो तो आ जाना
अपने ही हाथों से
मेरी दुनिया मिटा जाना
तुम रूठ के मत…