Tumhare Bina Jee Na Lage Lyrics-Preeti Sagar, Bhumika

Title- तुम्हारे बिन जी ना लगे
Movie/Album- भूमिका Lyrics-1977
Music By- वनराज भाटिया
Lyrics- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- प्रीती सागर

तुम्हारे बिन जी ना लगे घर में
बलम जी तुमसे मिला के अखियाँ
तुम्हारे बिना जी ना लगे घर में

बदल गई मैं तो एक नज़र में
बलम जी तुमसे मिला के अखियाँ
तुम्हारे बिना जी ना लगे घर में…

ये तुमने कैसा दिखाया सपना
मैं पीछे सब छोड़ आई अपना
पीछे सब छोड़ आई अपना
खड़ी हूँ रंगो के एक नगर में
बदल गई मैं तो एक नज़र में…

तु घंटी है दिल में प्यारी-प्यारी
है मीठी-मीठी सी बेकरारी
जलन सुहानी सी है जिगर में
बदल गई मैं तो एक नज़र में…

तुम्हारे बिना जी ना लगे घर में
तुम्हारे बिन जी ना…

Leave a Reply