Title- वादा कर ले साजना
Movie/Album- हाथ की सफाई Lyrics-1974
Music By- कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics- गुलशन बावरा
Singer(s)- मो.रफ़ी, लता मंगेशकर
वादा कर ले साजना
तेरे बिन मैं ना रहू, मेरे बिन तू ना रहे
हो के जुदा, ये वादा रहा
ना होंगे जुदा, ये वादा रहा
मैं धड़कन तू दिल है पिया, मैं बाती तू मेरा दीया
हम प्यार की ज्योत जलाएँ
मैं राही मेरी मंज़िल है तू, मैं हूँ लहर और साहिल है तू
जीवन भर साथ निभायें
वादा कर ले जान-ए-जां
तेरे बिन मैं ना रहूँ, मेरे बिन तू ना रहे
हो के जुदा, ये वादा रहा, ना होंगे जुदा, ये वादा रहा
जबसे मुझे तेरा प्यार मिला, अपनी तो है बस यही दुआ
हर जनम यूँ मिल के रहेंगे
सुंदर सा हो अपना जहां, प्यार अपना रहे सदा जवां
हम सुख दुःख मिल के सहेंगे
वादा कर ले साजना..