Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Waqt Ne Kiya Lyrics -Geeta Dutt, Kaagaz Ke Phool-
वक़्त ने किया
Movie/Album: कागज़ के फूल (1959)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By:गीता दत्त
वक़्त ने किया, क्या हसीं सितम
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम
बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा न थे
तुम भी खो गए, हम भी खो गए
एक राह पर, चल के दो क़दम
वक़्त ने किया…
जाएंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
क्या तलाश है, कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल, ख़्वाब दम-ब-दम
वक़्त ने किया…