Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title- यशोमती मैया से बोले
Movie/Album- सत्यम शिवम सुन्दरम Lyrics-1978
Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics- विट्ठलभाई पटेल
Singer(s)- मन्ना डे, लाता मंगेशकर
यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला
बोली मुस्काती मैया, ललन को बताया
कारी अंधियरी आधी रात में तू आया
लाडला कन्हैया मेरा, काली कमली वाला
इसीलिए काला
यशोमती मैया से बोले…
बोली मुस्काती मैया, सुन मेरे प्यारे
गोरी गोरी राधिका के नैन कजरारे
काले नैनों वाली ने, ऐसा जादू डाला
इसीलिए काला
यशोमती मैया से बोले…
इतने में राधा प्यारी, आई इठलाती
मैंने न जादू डाला, बोली बलखाती
मैय्या कन्हैया तेरा हो, जग से निराला
इसीलिए काला
यशोमती मैय्या से बोले…