Title- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे Movie/Album- शोले Lyrics-1975 Music By- आर.डी.बर्मन Lyrics- आनंद बक्षी Singer(s)- किशोर कुमार, मन्ना डे
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे ये दोस्ती हम नहीं…
मेरी जीत, तेरी जीत तेरी हार, मेरी हार सुन ऐ मेरे यार तेरा ग़म, मेरा ग़म मेरी जान, तेरी जान ऐसा अपना प्यार ज़ान पे भी खेलेंगे तेरे लिये ले लेंगे सबसे दुश्मनी ये दोस्ती हम नहीं…
लोगों को आते हैं दो नज़र हम मगर देखो दो नहीं हों जुदा या ख़फ़ा अरे ऐ खुदा है दुआ ऐसा हो नहीं खाना-पीना साथ है मरना-जीना साथ है सारी ज़िन्दगी ये दोस्ती हम नहीं…