Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title- ये जवानी है दीवानी
Movie/Album- जवानी दीवानी Lyrics-1972
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- किशोर कुमार
ये जवानी, है दीवानी
हाँ मेरी रानी, रुक जा ओ रानी
देख ज़रा पीछे मुड के
चली कहाँ ऐसे उड़ के
बातें, मुलाकातें, करने की शाम है
ऐसे में है रुठना, दीवानों का काम है
ये जवानी, है दीवानी…
रूठी, चल झूठी, बस टूटी दोस्ती
शिकवा होठों पे, आँखों में प्यार भी
ये जवानी, है दीवानी…
मिल के, दिल दिल से, खिल जाता बन के फूल
पर तुझको ना भूली, छोटी सी मेरी भूल
ये जवानी, है दीवानी…