Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title- ये जो मोहब्बत है
Movie/Album- कटी पतंग Lyrics-1970
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- किशोर कुमार
ये जो मोहब्बत है, ये उनका है काम
महबूब का जो, बस लेते हुए नाम
मर जाएँ, मिट जाएँ, हो जाएँ बदनाम
रहने दो, छोड़ो भी, जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार
टूटे अगर सागर, नया सागर कोई ले ले
मेरे खुदा दिल से कोई किसी के न खेले
दिल टूट जाए तो क्या हो अंजाम
ये जो मोहब्बत है…
आँखे किसी से ना उलझ जाए मैं डरता हूँ
यारों हसीनों की गली से मैं गुज़रता हूँ
बस दूर ही से कर के सलाम
ये जो मोहब्बत है..