Zindagi Ek Safar Hai Suhana Lyrics-Kishore Kumar, Andaz

Title- ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
Movie/Album- अंदाज़ Lyrics-1971
Music By- शंकर जयकिशन
Lyrics- हसरत जयपुरी
Singer(s)- किशोर कुमार

ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

चाँद तारों से चलना है आगे
आसमानों से बढ़ना है आगे
पीछे रह जायेगा ये ज़माना
यहाँ कल क्या हो…
ज़िन्दगी एक सफ़र…

हँसते गाते जहाँ से गुज़र
दुनिया की तू परवाह ना कर
मुस्कुराते हुए दिन बिताना
यहाँ कल क्या हो…
ज़िन्दगी एक सफ़र…

मौत आनी है आयेगी इक दिन
जान जानी है जाएगी इक दिन
ऐसी बातों से क्या घबराना
यहाँ कल क्या हो…
ज़िन्दगी एक सफ़र…

Leave a Reply