Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title : आज पुरानी राहों से Lyrics
Movie/Album/Film: आदमी -1968
Music By: नौशाद अली
Lyrics : शकील बदायुनी
Singer(s): मो.रफ़ी
आज पुरानी राहों से
कोई मुझे आवाज़ न दे
दर्द में डूबे गीत न दे
गम का सिसकता साज़ न दे
बीते दिनों की याद थी जिनमें
मैं वो तराने भूल चुका
आज नई मंज़िल है मेरी
कल के ठिकाने भूल चुका
न वो दिल न सनम, न वो दीन-धरम
अब दूर हूँ सारे गुनाहों से
आज पुरानी राहों से…
टूट चुके सब प्यार के बंधन
आज कोई ज़ंजीर नहीं
शीशा-ए-दिल में अरमानों की
आज कोई तस्वीर नहीं
अब शाद हूँ मैं, आज़ाद हूँ मैं
कुछ काम नहीं है आहों से
आज पुरानी राहों से…
जीवन बदला, दुनिया बदली
मन को अनोखा ज्ञान मिला
आज मुझे अपने ही दिल में
एक नया इन्सान मिला
पहुँचा हूँ वहाँ, नहीं दूर जहाँ
भगवान भी मेरी निगाहों से
आज पुरानी राहों से…