Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title~ आजा नचले शीर्षक गीत Lyrics
Movie/Album~ आजा नचले Lyrics 2007
Music~ सलीम-सुलेमान
Lyrics: पीयूष मिश्रा
Singer(s)~ सुनिधि चौहान
मेरा झुमका उठा के लाया यार वे
जो गिरा था बरेली के बाज़ार में
मैं तो ठुमका लगा के शर्मा गई
बोली घूंघर बंधा दें के मैं आ गई
मुझको नचा के नच ले
आजा नच ले नच ले मेरे यार तू नच ले
झनक झनक झनकार
ओ नच ले नच ले मेरे यार तू नच ले
अब तो लुटा है बाज़ार
सब को भुला के नचले
आजा नच ले नच ले मेरे यार…
नच ले नच ले ज़रा नच ले नच ले छत पे बुला के नच ले
नच ले नचले ज़रा नच ले नच ले झट से उठा के नच ले
नच ले नच ले ज़रा नच ले नच ले छत पे बुला के नच ले
नच ले नचले ज़रा नच ले नच ले झट से उठा के नच ले
मैंने गलती करी थी, मेरी नथनी पड़ी थी
मैंने गलती करी थी, मेरी नथनी पड़ी थी
के सोने में उसको रंगा गई
मैं रंगा के अटरिया पे आ गई
ओ मोहल्ले में कैसी मारामार है
मेरे दर पे दीवानों की बहार है
सब को नचा के नचले
आजा नच ले नच ले मेरे यार…
मैं तो कमसिन कली थी ज़रा तन के चली थी, हाय
ओ, मैं तो कमसिन कली थी ज़रा तन के चली थी
आगे जा के गली पे बल खा गई
मुई जाने जवानी कब आ गई
मेरे सदके ज़माने की कमाई रे
मुझे देता उधारी हलवाई रे
सब को नचा के नच ले
आजा नच ले नच ले मेरे यार…