Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title – आजा शाम होने आयी Lyrics
Movie/Album- मैंने प्यार किया Lyrics-1989
Music By- रामलक्ष्मण
Lyrics- देव कोहली, असद भोपाली
Singer(s)- लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमनियम
आजा शाम होने आई
मौसम ने ली अंगडाई
तो किस बात की है लड़ाई
तू चल, मैं आई
बजा क्या है देखो ज़रा तुम घड़ी
गुज़र जाये ना प्रेम की ये घड़ी
आती हूँ थोड़ा सा धीरज धरो
लगा दूंगी मैं प्रेम की फिर झड़ी
उतनी ही दूर है तू जितनी करीब है
तेरे मेरे प्यार का किस्सा अजीब है
धत तेरे की
अब तो जान पे बन आई
ये है प्यार की गहराई
तो किस बात की है लड़ाई
बहुत हो चुकी है तेरी दिल्लगी
चली आओ अब शाम ढलने लगी
मेरे दिल में कितनी उमंगे भरी
तुम्हें मैं बताती हूँ आकर अभी
मेरा जादू चल गया, तेरा चेहरा खिल गया
पीछे पीछे मैं चली, आगे आगे तू चला
धत तेरे की
तो कर दो सब को तुम गुडबाय
मैंने प्यार किया मैं आई
तो किस बात की है लड़ाई