Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title~ आ के भर लो बाजुओं में Lyrics
Movie/Album~ लकी 2005
Music~ अदनान सामी
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल
आ के भर लो बाज़ूओं में तुमको है कसम
जान मेरी जा रही सनम
क्या मोहब्बत है, क्या नज़ारा है
कल तलक ये दिल था मेरा, अब तुम्हारा है
क्या तमन्ना है, क्या इशारा है
हमने तो पल पल तड़प के, पल गुजारा है
देखो देखो ना, अब करो न मुझपे यूँ सितम
जान मेरी जा रही सनम…
क्या लड़कपन है, क्या जवानी है
अब तुम्हारे नाम सारी ज़िन्दगानी है
क्या हकीकत है, क्या जवानी है
अब तुम्हारे नाम सारी ज़िन्दगानी है
क्या हकीकत है, क्या कहानी है
सामने मेरे, मेरे सपनों की रानी है
अब सहा ना जाए मुझसे दूरी का ये ग़म
जान मेरी जा रही सनम…