Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title – आँखों में हमने आपके Lyrics
Movie/Album- थोड़ी सी बेवफाई Lyrics-1980
Music By- खय्याम
Lyrics- गुलज़ार
Singer(s)- लता मंगेशकर, किशोर कुमार
आँखों में हमने आप के सपने सजाए हैं
पलकें उठा के आपने जादू जगाए हैं
सपना भी आप ही हैं, हक़ीक़त भी आप हैं
बस आप, आप, आप ही मुझमें समाए हैं
आँखों में हमने…
आँखों का रंग ढूँढा है हीरे तराश कर
दिल में सजाएँगे ये रंग यूँ ही उम्र भर
मुश्किल से ज़िंदगी के रंग हाथ आए हैं
आँखों में हमने आपके…
दोहराए जाएँगे ना ये लम्हात अब कभी
सपनों में भी ना छूटेगा ये साथ अब कभी
मिलती है ज़िंदगी जब आप मुस्कुराए हैं
ये दिल कुछ ऐसे आप के सजदे में झुक गया
नज़रें उठाईं आपने तो वक़्त रुक गया
ठहरे हुए पलों में, ज़माने बिताए हैं
आँखों में हमने आपके…