Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title ~ अब तो मेरे ख़ुदा Lyrics
Movie/Album ~ चिराग Lyrics- 1993
Music ~ जगजीत सिंह
Singer (s)~जगजीत सिंह, चित्रा सिंह
अब तो मेरे ख़ुदा जलवा दिखाईये
अपने नमाज़ियों का कहा मान जाईये
अब तो मेरे ख़ुदा…
कुछ कह रहीं हैं आपसे सीने की धड़कनें
मेरा नहीं तो दिल का कहा मान जाईये
अपने नमाज़ियों का…
मैं जानता हूँ तू बड़ा रहमत-नवाज़ है
सबके दिलों पे रहम का जादू जगाईये
अपने नमाज़ियों का…
मुद्दत से तिशनगी है तुम्हारे जमाल की
नूर-ए-कमाल से ज़रा पर्दा हटाईये
अपने नमाज़ियों का…