Ae Ajnabi Lyrics- Udit Narayan, Mahalakshmi Iyer, Dil Se

Title ~ ऐ अजनबी Lyrics
Movie/Album ~ दिल से Lyrics- 1998
Music ~ ए.आर.रहमान
Lyrics ~ गुलज़ार
Singer (s)~उदित नारायण, महालक्ष्मी अय्यर

ऐ अजनबी तू भी कभी आवाज़ दे कहीं से
मैं यहाँ टुकड़ों में जी रहा हूँ
तू कहीं टुकड़ों में जी रही है
ऐ अजनबी…

रोज़ -रोज़ रेशम सी हवा आते -जाते कहती है बता
रेशम सी हवा कहती है बता
वो जो दूध धुली मासूम कली
वो है कहाँ, कहाँ है
वो रौशनी कहाँ है
वो जान सी कहाँ है
मैं अधूरा तू अधूरी जी रहे हैं
ऐ अजनबी…

तू तो नहीं है, लेकिन तेरी मुस्कुराहटें हैं
चेहरा कहीं नहीं है, पर तेरी आहटें हैं
तू है कहाँ, कहाँ है
तेरा निशाँ कहाँ है
मेरा जहाँ कहाँ है
मैं अधूरा तू अधूरी जी रहे हैं
ऐ अजनबी…

Leave a Reply