Title~ अक्सर इस दुनिया में Lyrics
Movie/Album~ धड़कन Lyrics 2000
Music~ नदीम -श्रवण
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ अल्का याग्निक
अक्सर इस दुनिया में अंजाने मिलते हैं
अंजानी राहों में मिल के खो जाते हैं
लेकिन हमेशा वो याद आते हैं
अक्सर इस दुनिया में…
आँखों से बात होती है
धड़कन भी साथ होती है
कोई ना समझे ये इश्क की ज़ुबां
धीरे -धीरे से वो, दिल में बस जाते हैं
चोरी-चोरी से वो, दिल को चुराते हैं
फिर एक दिन वो बिछड़ जाते हैं
अक्सर इस दुनिया में…
ये दिल जो प्यार माँगे है
सच्चा दिलदार माँगे है
जाने मोहब्बत मिले किसे कहाँ
जब ऐसी रातों में, दीवाने मिलते हैं
नज़रें टकराती हैं, फिर दिल धड़कते हैं
चाहत के अफ़साने बन जाते हैं
अक्सर इस दुनिया में…