Allah Ke Bande Kailash Kher

Title~ अल्लाह के बन्दे Lyrics
Movie/Album~ वैसे भी होता है II 2003
Music~ अभिनव धार
Lyrics~ सदाक़त हुसैन
Singer(s)~ कैलाश खेर, परेश कामथ, नरेश कामथ

टूटा टूटा एक परिंदा ऐसे टूटा
के फिर जुड़ ना पाया
लूटा लूटा किसने उसको ऐसे लूटा
के फिर उड़ ना पाया
गिरता हुआ वो आसमां से
आकर गिरा ज़मीन पर
ख्वाबों में फिर भी बादल ही थे
वो कहता रहा मगर
के अल्लाह के बन्दे हंस दे
जो भी हो कल फिर आएगा

खो के अपने पर ही तो उसने था उड़ना सिखा
गम को अपने साथ में ले ले दर्द भी तेरे काम आएगा
अल्लाह के बन्दे…

टुकड़े -टुकड़े हो गया था हर सपना जब वो टूटा
बिखरे टुकड़ों में अल्लाह की मर्ज़ी का मंज़र पायेगा
अल्लाह के बन्दे…

Leave a Reply