Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title : बैठे हैं क्या उसके पास Lyrics
Movie/Album/Film: जुअल थीफ Lyrics-1967
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics : मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s): आशा भोंसले
बैठे हैं क्या उसके पास
आईना मुझ सा नहीं
मेरी तरफ़ देखिये
आईने की नज़र में ऐसी मस्ती कहाँ है
मस्ती मेरी नज़र की इतनी सस्ती कहाँ है
बैठे हैं क्या…
ये लब हम क्यूँ छू ले, यूँ ही आहें भरें क्या
हमसे भी खूबसूरत तुम हो हम भी करें क्या
बैठें हैं क्या…
बीती है रात कितनी, ये सब कुछ भूल जायें
जलती शम्में बुझा के आओ हम दिल जलायें
बैठें हैं क्या…