Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Chahe Paas Ho Chahe Door Ho Lyrics – Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Samrat Chandragupt
Title : चाहे पास हो चाहे दूर हो
Movie/Album: सम्राट चन्द्रगुप्त (1958)
Music By: कल्याणजी वीरजी शाह
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर
चाहे पास हो, चाहे दूर हो
मेरे सपनों की, तुम तस्वीर हो
चाहे पास हो, चाहे दूर हो
मेरे जीवन की, तुम तकदीर हो
चाहे पास हो…
ओ परदेसी भूल न जाना
हमने किया तुझे दिल नज़राना
दिल ये हमारा तुने न जाना
सीखा है हमने भी वादा निभाना
चाहे पास हो…
जब तक चमके चाँद सितारे
हम हैं तुम्हारे तुम हो हमारे
सागर की दो लहर पुकारे
मिल के रहेंगे दोनों किनारे
चाहे पास हो…