Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title ~ चाँद ने कुछ कहा Lyrics
Movie/Album ~ दिल तो पागल है Lyrics- 1997
Music ~ उत्तम सिंह
Lyrics ~ आनंद बक्षी
Singer (s)~लता मंगेशकर, उदित नारायण
चाँद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना
तू भी सुन बेखबर, प्यार कर, प्यार कर
आई है चाँदनी, मुझसे कहने यही
मेरी गली, मेरे घर, प्यार कर, प्यार कर
क्या कहूँ क्या पता, बात क्या हो गई
दिल्लगी ये मेरे, साथ क्या हो गई
इक इशारा है ये, दिल पुकारा है ये
इससे चुरा ना नजर
प्यार कर, प्यार कर…
है कौन क्या खबर, कोई तो है मगर
सपनों में है कहीं, आता नहीं नज़र
मैं यहाँ, वो वहाँ, आ रही फिर यहाँ
आवाज़ किसकी मगर
प्यार कर, प्यार कर…
जिसपे हम मर मिटे, उसको पता भी नहीं
क्या गिला हम करे, वो बेवफा भी नहीं
हमने जो सुन लिया, उसने कहा भी नहीं
ऐ दिल ज़रा सोचकर
प्यार कर, प्यार कर…