Chhupa Lo Yun Dil Lyrics-Hemant Kumar, Lata Mangeshkar, Mamta

Title : छुपा लो यूँ दिल Lyrics
Movie/Album/Film: ममता Lyrics-1966
Music By: रोशन
Lyrics : मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s): हेमंत कुमार, लता मंगेशकर

छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा
के जैसे मंदिर में लौ दिए की
तुम अपने चरणों में रख लो मुझको
तुम्हारे चरणों का फूल हूँ मैं
मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रीतम
के जैसे मंदिर में लौ दिए की

ये सच है जीना, था पाप तुम बिन
ये पाप मैंने किया है अब तक
मगर थी मन में छबी तुम्हारी
के जैसे मंदिर…

फिर आग बिरहा की मत लगाना
के जल के मैं राख हो चुकी हूँ
ये राख माथे पे मैंने रख ली
के जैसे मंदिर…

Leave a Reply